Page Loader
DRDO और BPSC सहित इन भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

DRDO और BPSC सहित इन भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

Apr 23, 2020
08:27 pm

क्या है खबर?

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग कर्नाटक (RDPR Karnataka), HPCL राजस्थान रिफाइनरी और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। विभिन्न पदों के लिए विभिन्न योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आपको मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा। ़ इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।

#1

DRDO में हों भर्ती

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई, 2020 है। आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल/प्रोडक्शन/प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग/एरोनॉटिकल/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही उम्मीदवारों को अनुभव भी होना चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

#2

कर्नाटक में इन पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया

ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग कर्नाटक ने तकनीकी सहायक के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में BSc की डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

#3

राजस्थान भर्ती के लिए करें आवेदन

HPCL राजस्थान रिफाइनरी (HRRL) ने इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा भी निर्धारित है। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

#4

MDO के लिए करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने खनिज विकास अधिकारी (MDO) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 04 से 18 मई, 2020 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। किसा मान्यता प्राप्त संस्थान से MSc जियोलॉजी/एप्लाइड जियोलॉजी/MTech या खनन इंजीनियर में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।