IBPS सहित कई जगहों पर हो रही भर्तियां, ये लोग कर सकते हैं आवेदन
पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (CoE), ओडिशा के जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA), बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), विज्ञान प्रसार (VP) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन सभी भर्तियों के लिए अगल-अलग योग्यता और आयु सीमा वाले उम्मीदवार योग्य हैं। सभी के लिए भिन्न-भिन्न तरीके से आवेदन किया जाएगा। आवेदन करने से पहले इनकी अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता और चयन प्रक्रिया के लिए यह लेख पढ़ें।
IBPS भर्ती के लिए करें आवेदन
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई को किया जा सकता है। संबंधित विषय में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और PhD कर चुके उम्मीदवार ही योग्य हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती
पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (CoE) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 23 जून तक ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकते हैं। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट कर चुके उम्मीदवार ही इसके लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी पदों के लिए अलग-अलग तरह से चयन होगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
DRDA में चल रही इन पदों पर भर्ती
ओडिशा के जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) ने मल्टी पर्पस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए करने पात्र हैं। उम्मीदवारों की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि चयन के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
यहां भी निकली कई पदों पर भर्ती
विज्ञान प्रसार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोजेक्ट साइंस, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यात प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और डिप्मोला कर चुके उम्मीदवार ही योग्य हैं। साथ ही किसी भी पद के लिए आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।