
जॉब्स: SBI और IOCL सहित विभिन्न जगह निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), असम के राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), रक्षा मंत्रालय (MoD) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। अगर आप इन भर्तियों में से किसी एक लिए भी योग्यता रखते हैं तो आपको बिना देरी किए आवेदन करना चाहिए।
भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
#1
IOCL ने अप्रेंटिस पदों पर निकाली भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने पूर्वी भारत के जिलों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 18 जून कर दिया गया है और भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 जून को जारी किए जाएंगे।
बता दें कि 10वीं पास और ITI डिप्लोमा धारक के साथ-साथ 18-40 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
10वीं पास वाले इस भर्ती के लिए कर सकते हैं आवेदन
असम के राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने कांस्टेबल और गार्डसमैन के 451 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए 30 जून तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के पात्र है। इतना ही नहीं उनकी आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
रक्षा मंत्रालय भर्ती के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया
रक्षा मंत्रालय (MoD) ने वार्ड सहायिका और स्टेनो- II के पदों पर भर्ती के लिए भर्ती निकाली है।
इस भर्ती के लिए 21 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। अगर आप ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास किया है तो इसके लिए योग्य हैं।
साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
SBI में DPO के पदों पर हो रही भर्ती
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर (DPO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के लिए 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किया है तो इसके लिए योग्य हैं।
वहीं उम्मीदवार की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस भर्ती के बारें में अधिक जानने के लिए यहां टैप करें।