JIPMER के साथ-साथ इन भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण
HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड, कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CUSAT), गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (GADVASU) और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुदुचेरी (JIPMER) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी भर्ती का इंतज़ार कर रहे थे तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। आइए भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
JIPMER में हों भर्ती
JIPMER ने फैक्ल्टी यानी प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
HPCL में निकली भर्ती
HPCL ने इंजीनियर, HR, सूचना प्रणाली, कानूनी और वित्त विभाग में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल, 2020 है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक किया हो। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
7वीं पास वालों के लिए चल रही भर्ती
CUSAT ने सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आप से आवेदन मांगे है। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से 20 अप्रैल, 2020 तक आवेदन करना होगा और उसकी फोटॉ कॉपी को दिए गए पते पर 25 अप्रैल, 2020 तक भेजनी होगी। इसके लिए उम्मीदवार ने कम से कम 7वीं पास किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार को अनुभव भी होना चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
GADVASU के लिए करें आवेदन
GADVASU ने क्लर्क, असिस्ट, प्रोफेसर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उन्हें अनुभव भी होना चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।