
ISRO और ONGC सहित इन भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC), वेल्लोर जिला सहकारी बैंक, तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) और उत्तर रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको मांगे गए प्रारुप में आवेदन करना होगा।
इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ सकते हैं।
#1
ISRO में इन पदों पर चल रही आवेदन प्रक्रिया
ISRO SAC ने तकनीशियन बी, इंजीनियर, वैज्ञानिक और तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 01 मई, 2020 है।
किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार की 18-35 वर्ष होनी चाहिए।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#2
बैंक भर्ती के लिए करें आवेदन
वेल्लोर जिला सहकारी बैंक ने हेलपर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल, 2020 है।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार से होगा।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#3
ONGC में इन पदों पर चल रही भर्ती
ONGC ने एसोसिएट कंसल्टेंट और जूनियर कंसल्टेंट के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2020 है।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारो का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#4
रेलवे में हों भर्ती
उत्तर रेलवे ने लैब तकनीशियन, स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर आदि पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन अप्रैल, 2020 में होगा।
उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का डिग्री पास करना अनिवार्य है।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।