IOCL सहित विभिन्न जगहों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), वडोदरा नगर निगम (VMC) और गोवा यूनिवर्सिटी ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार सही प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि केवल योग्य उम्मीदवारों का आवेदन ही मान्य होगा। भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
मैनेजर पद पर भर्ती के लिए करें आवेदन
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने मैनेजर पद पर भर्ती निकाली है। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग कर चुके उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 18-34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले एक परीक्षा होगी। उसके बाद साक्षात्कार होगा। अधिक जानकारी के लिए यह टैप करें।
IOCL में हों भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने तकनीकी और गैर तकनीकी अपरेंटिस के 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास, ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ITI पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवार की आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के आधार पर इन पदों पर भर्ती किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के लिए करें आवेदन
वडोदरा नगर निगम (VMC) ने फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के 577 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
गोवा यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MPhil और PhD कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवार की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।