इंडियन आर्मी रैली भर्ती समेत इन भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण
नौकरी के अवसरों की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय RPCAU समस्तीपुर बिहार, जेनेटिक इंजीनियरिंग और जैव प्रौद्योगिकी के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, केरल देवस्वोम भर्ती बोर्ड और इंडियन आर्मी ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारुप में आवेदन करना होगा। इन भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
भारतीय सेना में हों भर्ती
भारतीय सेना रैली भर्ती मंडी ने सोल्जर क्लर्क/SKT के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 मई, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई, 2020 है। वहीं रैली भर्ती का आयोजन 01-08 जून, 2020 के बीच किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
बिहार में इन पदों पर चल रही भर्ती
RPCAU बिहार ने सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड, ट्रैक्टर ड्राइवर, जीप ड्राइवर, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, असिस्टेंट, फार्म मैनेजर आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई, 2020 है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। 10वीं पास, पोस्ट ग्रेजुएट और डोक्टरेट डिग्री वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
सीनियर रिसर्च फेलो के लिए करें आवेदन
ICGEB सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
शिक्षक और इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
KDRB ने शिक्षक और इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च, 2020 में ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने वाले उण्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-38 साल के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।