LOADING...
भारतीय सेना के साथ-साथ कई जगहों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन

भारतीय सेना के साथ-साथ कई जगहों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Aug 12, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), असम के राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और भारतीय सेना (IA) के कई पदों पर भर्ती के लिए अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक अच्छा मौका है। हम सलाह देंगे कि आपको भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए और पहले ही पात्रता आदि जानकर आवेदन कर देना चाहिए।

#1

लेक्चरर के लिए यहां करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लेक्चरर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो गई है और 4 सितंबर तक चलेगी। वहीं फीस का भुगतान 28 अगस्त तक करना होगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE, BTech और BSc कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य है। इसके साथ ही उनकी आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#2

यहां हो रही कई पदों पर भर्ती

असम के राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 6 सितंबर तक चलेगी। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में तीन साल का डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त कर चुका उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही उसकी आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#3

कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 10 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।

#4

भारतीय सेना भर्ती के लिए करें आवेदन

भारतीय सेना ने 10+2 तकनीकी प्रवेश योजना 44 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ 12वीं पास कर चुके आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 16.5 से 19.2 के बीच में होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।