जॉब्स: कांस्टेबल और अप्रेंटिस सहित कई पदों पर हो रही हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
बिहार के केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) और कर्नाटक स्टेट फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (KSFES) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन सभी के लिए आवेदन करने का तरीका अलग-अलग है। इतना ही नहीं शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया से लेकर आवेदन की तारीखें तक सब भिन्न हैं। आप इस लेख से सभी जानकारियां पढ़ सकते हैं।
महिला कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती
बिहार के केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस स्वाभिमान बटालियन के लिए महिला कांस्टेबल के 454 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो गई है और 24 जुलाई तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और 18-30 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार योग्य हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCI) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 22 जून से शुरू हो गई है और 12 जुलाई तक चलेगी। बता दें कि संबंधित विषय में BTech कर चुके और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं। इन पदों पर भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ECIL में भी चल रही आवेदन प्रक्रिया
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने तकनीकी अधिकारी, वैज्ञानिक सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए 10 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के पात्र है। इतना ही नहीं उनकी आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा। ECIL भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
10वीं पास यहां करें आवेदन
कर्नाटक स्टेट फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (KSFES) ने 1,222 फायरमैन के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तकनीकी स्किल टेस्ट देना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
इस खबर को शेयर करें