
BSF के साथ-साथ इन जगहों पर भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL) और नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब भिन्न है।
उम्मीदवार अपने अनुसार किसी भी भर्ती के लिए मांगे गए प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं।
इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
BPSC
बिहार में इन पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सिविल जज PCS J के लिए अपनी आधिकारिक वेबासइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं।
साथ ही उसकी आयु 22-35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
AASL
कमांडर के लिए करें आवेदन
एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL) ने कमांडर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों के लिए 18 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास लोग इसके लिए पात्र हैं।
हालांकि, उनकी अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
इस भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।
NHPC
यहां भी कई पदों पर हो रही भर्ती
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) ने ट्रेनी इंजीनियर और अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए 29 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 28 सितंबर तक चलेगी।
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार ट्रेनी इंजीनियर और MBA, लॉ में ग्रेजुएशन और CA कर चुके उम्मीदवार ट्रेनी अधिकारियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
BSF
BSF भर्ती के लिए करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पायलट, इंजीनियर और लॉजिस्टिक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है।
इन पर चयन के लिए उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होना होगा।
अगर आप इच्छुक हैं तो यहां टैप कर इस भर्ती के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।