BEL समेत कई जगहों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL), उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL), बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने भर्तियों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। उनको भर्तियों की अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना अपनी योग्यता अनुसार पद के लिए आवेदन करना चाहिए। इनकी अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
अप्रेंटिस पदों के लिए निकली भर्ती
उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% नंबर के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BE या BTech कर चुके उम्मीदवार इसके पात्र हैं। इसके बाद उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष तक होनी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ग्रेजुएट लोग इसके लिए करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू होगी और 29 सितंबर तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर चुके लोग आवेदन करने के योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
बिहार में इन पदों पर हो रही भर्ती
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने कॉलेजों के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और सरकारी इंजीनियरिंग विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए 28 अगस्त से 28 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग कर चुके और अनुभव रखने वाले इसके लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 35-65 के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ट्रेनी इंजीनियर के लिए करें आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन 15 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। मान्यता प्राप्त संस्थान से BE, BTech, BSc और MBA की डिग्री प्राप्त कर चुके आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।