भारतीय सेना और Axis बैंक सहित इन भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण
क्या है खबर?
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है।
Axis बैंक, मयूरभंज जिला कार्यालय ओडिशा, बिहार SSC और इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
अगर आप इन भर्तियों के लिए इच्छुक हैं और योग्यता रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भर्तियों के लिए मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा।
इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
#1
बैंक में इन पदों पर चल रही भर्ती
Axis बैंक ने अधिकारी बिक्री, व्यवसाय विकास कार्यकारी, सहायक प्रबंधक, RM, एसेट डेस्क प्रबंधक, संबंध प्रबंधक, ग्राहक सेवा कार्यकारी, बिक्री प्रबंधक, आभासी संबंध वाणिज्य प्रबंधक आदि के पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार में सेल्स और ऑपरेशन स्किल्स होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी अनिवार्य है।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#2
बिहार में इन पदों पर चल रही भर्ती
बिहार SSC ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2020 है।
इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है।
बिहार SSC भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#3
पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती
मयूरभंज जिला कार्यालय ओडिशा ने पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ईमेल के माध्यम से 04 अप्रैल, 2020 तक आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च, 2020 से ही शुरू हो गई थी।
GNM/BSc नर्सिंग, D Pharm, हेल्थ वर्कर फीमेल ट्रेनिंग कोर्स और मिडवाइव्स करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#4
भारतीय सेना में हों भर्ती
भारतीय सेना में सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर जनरल ड्यूटी आदि पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई, 2020 है। किसी भी पद के लिए कम से कम 8वीं पास करने वाले उम्मीदवार ही पात्र हैं. साथ ही उम्मीदवार की आयु 17.5-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।