नौकरियां: इंजीनियर और सुपरवाइजर सहित कई पदों पर हो रही भर्तियां, जानें विवरण
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC), पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने कई पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है। अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना अभी आवेदन करें। बता दें कि इन सभी के लिए आवेदन करने का तरीका अलग-अलग है। आप इस लेख से भर्तियों की सभी जानकारियां पढ़ सकते हैं।
NTPC भर्ती के लिए करें आवेदन
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई है और 24 जुलाई तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार योग्य हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
पंजाब में हो रही भर्ती
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने सब डिविजनल इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी। बता दें कि संबंधित विषय में BTech कर चुके उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं। इसके साथ ही उसकी आयु 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
बैंक में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) वे सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए भी 31 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। मुख्य प्रबंधक के पद तक किसी भी PSU बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
OIL में भर्ती के लिए करें आवेदन
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने कॉन्ट्रैक्चुअल केमिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 4 अगस्त को आयोजित होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से BSc पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के प्रदर्शन, फिजिकल फिटनेस आदि के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।