LOADING...
अप्रेंटिस के साथ-साथ अन्य कई पदों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन

अप्रेंटिस के साथ-साथ अन्य कई पदों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Aug 21, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL), असम लोक सेवा आयोग (APSC) और वडोदरा नगर निगम (VMC) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब अलग-अलग है। आप जिस पद के लिए योग्य हैं, उसके लिए ही आवेदन करें। भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।

#1

तकनीकी अधिकारी के पदों पर हो रही भर्ती

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने तकनीकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवारों के चयन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#2

अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए उम्मीदवारों को 31 अगस्त तक आवेदन करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा तय की गई है। साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन होगा। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।

#3

असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर हों भर्ती

असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 22 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#4

यहां भी हो रही कई पदों पर भर्ती

वडोदरा नगर निगम (VMC) ने अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI का डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।