
जॉब अलर्ट: यहां विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय मानक ब्यूरो (BSI), पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPRD) और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UKSSSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
#1
BSI में निकली इन पदों पर भर्ती
BSI ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, खाद्य प्रौद्योगिकी आदि के 150 पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 है।
इस पदों के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार के पास GATE स्कोर भी होने चाहिए।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
#2
BPRD में भर्ती के लिए देना होगा वॉक इन इंटरव्यू
BPRD ने सीनियर वैज्ञानिक अधिकारी, सहायक निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, वरिष्ठ अन्वेषक, प्रशिक्षक, प्रशिक्षण अधिकारी, दुभाषिया, रसोइया / सहायक, बैंड प्लाटून, सहायक, स्टेनो, निरीक्षक, स्टाफ कार चालक, MTS आदि के 150 पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू 04 मार्च, 2020 से शुरू हो जाएंगे और 06 मार्च, 2020 तक चलेंगे।
इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक और पोस्टग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
#3
UKSSSC ने अपप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती
CVRDE ने खाली लाइव स्टॉक प्रसार अधिकारी, ओवरसियर/प्रदर्शक और निरीक्षक के 149 पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2020 है।
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।