
जॉब्स: 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और PhD उम्मीदवारों तक के लिए यहां निकली भर्ती
क्या है खबर?
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL), ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL), बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। नौकरी की तलाश करने वालों के पास ये एक अच्छा मौका है। वे अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार किसी भी भर्ती के लिए मांगे गए प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले भर्तियों की सारी जानकारी इस लेख से पढ़ें।
#1
अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान डिप्लोमा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन होगा। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
12वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए 18 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अगर आप ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास किया है तो आप इसके लिए आवेदन के पात्र हैं। साथ ही उन्हें संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। इतना ही नहीं उनकी आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
वेटनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती
बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने वेटनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटनरी साइंस में ग्रेजुएट कर चुके आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उसकी आयु 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी करने के लिए यहां टैप करें।
#4
AIIMS भर्ती के लिए करें आवेदन
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने रिसर्च असोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए उम्मीदवार के पास 7 सितंबर तक आवेदन करने का मौका है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में PhD कर चुके आवेदन के पात्र हैं। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।