LOADING...
12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

Jul 29, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान और पंचायती राज (NIRDPR), जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। सभी के लिए अलग-अलग तरह से आवेदन करना होगा। इतना ही नहीं सब के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ आयु सीमा भी भिन्न-भिन्न है। आवेदन करने से पहले इस लेख से भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी जरूर पढ़ लें।

#1

AAI भर्ती के लिए अगस्त में शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट के 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 2 सितंबर तक चलेगी। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग में BE या BTech किया हो। इसके साथ ही उसके पास मान्य GATE स्कोर भी हों। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

#2

यहां 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान और पंचायती राज (NIRDPR) ने राज्य कार्यक्रम समन्वयक आदि के 500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 10 अगस्त आवेदन की अंतिम तारीख है। सभी पदो के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#3

AIIMS में इन पदों पर हो रही भर्ती

जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वित्त और मुख्य लेखा अधिकारी, सीएसएसडी अधिकारी, कार्यकारी अभियंता आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर है। अगर आप ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री प्राप्त की है और आपकी आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं है तो आप आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#4

12वीं पास यहां करें आवेदन

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 18-33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।