LOADING...
नौकरी: 10वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार तक, इन भर्तियों के लिए कर सकते हैं आवेदन

नौकरी: 10वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार तक, इन भर्तियों के लिए कर सकते हैं आवेदन

Oct 17, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय सेना, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारतीय डाक विभाग ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब अलग-अलग है। उम्मीदवार अपने अनुसार किसी भी भर्ती के लिए मांगे गए प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार किसी भी भर्ती के लिए मांग गए प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं।

#1

भारतीय सेना में चल रही भर्ती

भारतीय सेना ने अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके लोग आवेदन करने योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 20-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

#2

कृषि अधिकारी के पदों पर हो रही भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और 3 नवंबर तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि में MSc कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं। साथ ही उनकी आयु 20-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट है। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#3

BSF भर्ती के लिए करें आवेदन

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास 23 अक्टूबर तक आवेदन करने का समय है। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया है और आपको संबंधित ट्रेड में अनुभव है तो और आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आपकी आयु 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती के बारे में अधिक जानने के लिए यहां टैप करें।

#4

डाक विभाग में इन पदों पर हों भर्ती

भारतीय डाक विभाग ने ग्राम डाक सेवक (GDS), मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। महाराष्ट्र में भर्ती होने के इच्छुक लोग 11 नंवबर तक और हिमाचल प्रदेश के लिए उम्मीदवार 6 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं तक चुके लोग योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें