10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए चल रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL), मंडी के श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकार मेडिकल कॉलेज (SLBSGMCM), नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NEFR) और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। सभी के लिए अलग-अलग तरह से आवेदन करना होगा। इतना ही नहीं सब के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ आयु सीमा भी भिन्न-भिन्न है। आवेदन करने से पहले इस लेख से भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी जरूर पढ़ लें।
ग्रेजुएट उम्मीदवार यहां करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू होगी 29 सितंबर तक चलेगी। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही उसकी आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
10वीं वालों के लिए यहां निकली भर्ती
मंडी के श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकार मेडिकल कॉलेज (SLBSGMCM) ने चपरासी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 31 अगस्त आवेदन की अंतिम तारीख है। इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
रेलवे भर्ती के लिए करें आवेदन
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NEFR) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। अगर आप ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया है और आपके पास ITI का डिप्लोमा है तो आप इसके लिए योग्य हैं। साथ ही आपकी आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
सब इंस्पेक्ट पद पर हों भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 21-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।