
नौकरी: IB सहित कई जगहों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), बेंगलुरु के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC), केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि सभी के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार पात्र हैं।
इतना ही नहीं आवेदन भी अलग-अलग तरीके से किया जाएगा।
#1
IB भर्ती के लिए करें आवेदन
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO, DCIO, MTS, असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए 20 जून से 19 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इऩ पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
इसके साथ ही उनकी आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
NIMHANS में कई पदों पर चल रही भर्ती
बेंगलुरु के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) ने प्रशासनिक सहायक, IT समन्वयक, IT अधिकारी, मीडिया समन्वयक, परियोजना अधिकारी, अनुसंधान अधिकारी, मनोचिकित्सक और परियोजना अधिकारी आदि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए 7 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विषय में ग्रेजुएट और ोपस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
इंजीनियरों के लिए यहां निकली भर्ती
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून शुरू हो गई है और 7 जुलाई तक चलेगी।
अगर आप ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BTech की डिग्री प्राप्त की है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आपकी आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
वैज्ञानिक पदों पर निकली भर्ती
केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) ने वैज्ञानिक-बी, वैज्ञानिक-सी और सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए 20 जून से 20 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी।
इस भर्ती के लिए भी ग्रेजुएट और पोस्ड ग्रेजुएट डिग्री धारक वाले आवेदन करने के पात्र हैं और उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।