IBPS ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना, आज से करें आवेदन
बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। IBPS CRP Clerks X के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब और सिंध बैंक में क्लर्क के लगभग 1500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी अधिक जानकारी नीचे से पढ़ें।
कब से होंगे आवेदन?
IBPS क्लर्क के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो गई है और 23 सितंबर तक चलेगी। वहीं भर्ती के लिए होने वाली प्री परीक्षा 4, 12 और 13 दिसंबर को होगी और मेन का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को किया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल, 2021 को जारी की जाएगी। इस भर्ती के जरिये विभिन्न बैंकों में क्लर्क के कुल 1557 पदों पर भर्ती की जाएगी।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को 850 रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को 170 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जाएगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको पहले इसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके आवेदन करने के योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 20-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। पहले उनकी प्री परीक्षा होगी। उसको पास करने वालों को मेन परीक्षा में शामिल होना होगा। उसके बाद चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। प्री परीक्षा में इंग्लिश से 30 नंबर के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल मिलाकर 100 नंबर की परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। बता दें कि आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसलिए इस पर टैप करें और मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद लॉग इन आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन करने से पहले इसके लिए दिए गए सभी दिशानिर्देश पढ़ लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां टैप करें। आवेदन यहां से करें।