Page Loader
इन विभिन्न भर्तियों के लिए चल रही है प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन

इन विभिन्न भर्तियों के लिए चल रही है प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन

Mar 24, 2020
03:20 pm

क्या है खबर?

नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता हैं, क्योंकि हमने इस लेख में विभिन्न भर्तियों के बारे में बताया है। बता दें कि केंद्रीय औषधीय और सुगंधित पौधे (CIMAP) CSIR, आंगनवाड़ी और राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम (SLPRB असम पुलिस) ने विभिन्न पदोंं पर भर्ती निकाली है। इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि इस लेख से पढ़ें।

#1

तकनीकी सहायता और प्रशासनिक पदों के लिए यहां करें आवेदन

केंद्रीय औषधीय और सुगंधित पौधे (CIMAP) CSIR ने तकनीकी सहायता और प्रशासनिक पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया 04 मार्च, 2020 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल, 2020 है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

#2

असम में इन पदों पर भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया

SLPRB असम पुलिस ने जूनियर सहायक और स्टेनोग्राफर (ग्रेड- III) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया 04 मार्च, 2020 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

#3

आंगनवाड़ी में निकली भर्ती

आंगनवाड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, 2020 है। जगह अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। भर्ती के लिए पात्रता की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।

#5

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत इन पदों पर निकली भर्ती

नेशनल हेल्थ मिशन North 24 Parganas ने स्टाफ नर्स, प्रबंधक और सलाहकार के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान स स्नातक करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें