बिहार में कॉन्स्टबेल के 21,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 21,391 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार में जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस समेत अन्य इकाइयों में महिलाओं और पुरूषों की सीधी भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई है।
जानिए पदों का विवरण
21,391 पदों में से 8,556 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 2,140, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3,842 और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 2,570 पद आरक्षित हैं। इसमें ट्रांसजेंडर के 56 पद हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 3,400, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 228 पद हैं। इसके अलावा 655 पदों पर पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को नियुक्ति दी जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। OBC और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 2 साल और महिला उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। SC, ST, ट्रांसजेंडर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 30 साल है। बिहार के नामांकित गृह रक्षकों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित होने के लिए युवाओं को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के चरण को पास करना होगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसमें 100 अंक के 100 सवाल पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसमें उत्तीर्ण होने के लिए 30 प्रतिशत से अधिक अंक लाने होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के चरण को पास करना होगा। इसमें दौड़, ऊंची कूंद और गोला फेंक जैसे चरण होंगे।
कितना मिलेगा वेतन?
इस भर्ती के अंतिम परिणाम में लिखित परीक्षा के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां कॉन्स्टेबल भर्ती अधिसूचना की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरें। फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन के लिए बिहार के मूल निवासी सामान्य वर्ग, EWS, OBC वर्ग और अन्य राज्य के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 675 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बिहार निवासी SC, ST, सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 180 रुपये शुल्क है।