भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए शैक्षिक योग्यता मानदंड
क्या है खबर?
भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज (8 फरवरी) से शुरू हो गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण प्रक्रिया 21 मार्च तक चलेगी। वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीर भर्ती 2 चरणों में आयोजित होगी।
पिछले महीने कर्नल डीपी सिंह ने लुधियाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अग्निवीर भर्ती के तहत 25,000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे।
पद
इन पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरुष वर्ग में अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और महिला मिलिट्री पुलिस के रिक्त पद भरे जाएंगे।
शुरुआत में अग्निवीरों को केवल 4 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर 25 प्रतिशित अग्निवीरों को निरंतर सेवा का मौका मिलेगा।
4 साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सेवानिवृत्त अग्निवीरों को एक मुश्त सेवा निधि मिलेगी।
पात्रता
10वीं-12वीं पास युवा करें आवेदन
जनरल ड्यूटी पद पर आवेदन के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। वैध लाइट मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस वाले उम्मीदवारों को ड्राइवर की आवश्यकताओं के लिए वरीयता दी जाएगी।
तकनीकी पद के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ विज्ञान में 12वीं पास होना अनिवार्य है।
अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। स्टोर कीपर पद के लिए किसी भी संकाय में 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
आयु योग्यता मानदंड
इस भर्ती के लिए 17.5 से 21 साल के युवा आवेदन कर सकेंगे। केवल अविवाहित पुरुष और महिलाएं ही आवेदन के पात्र हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता मानदंडों को पूरा करना है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी देख सकते हैं।
चयन
ऐसे होगा चयन
अग्निवीर भर्ती चयन प्रकिया में उम्मीदवारों को चयन से लेकर पोस्टिंग तक 6 चरणों से होकर गुजरना होगा।
पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान को जांचा जाएगा।
इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
चौथे चरण में आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और आखिरी चरण में ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग होगी।
आवेदन
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जाएं। यहां अग्निपथ सेक्शन पर जाकर 'अप्लाई ऑनलाइन' पर क्लिक करें।
अगर आप नए यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर यूजर नेम और पासवर्ड लॉग इन करें। इसके बाद ऑनलाइन फार्म में 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के साथ अपनी जानकारी भरनी होगी।
लिखित परीक्षा के लिए केंद्र का चयन करना होगा। अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।