केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए 27 मार्च से करें आवेदन, ये है प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1, 2 और अन्य कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। संगठन की ओर से कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी। जो भी माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालयों में कराना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। कक्षा 1 के लिए पंजीकरण 17 अप्रैल शाम 7 बजे तक ही किया जा सकेगा।
अन्य कक्षाओं के लिए कब शुरू होंगे आवेदन?
11वीं को छोड़कर कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। 12 अप्रैल शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। अगर संबंधित विद्यालय में सीटें खाली होंगी तो ही पंजीकरण स्वीकार किया जाएगा। इन कक्षाओं के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची 17 अप्रैल को जारी की जाएगी। दाखिले की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी और 29 अप्रैल तक चलेगी। दाखिले की आखिरी तारीख 30 जून है।
दाखिले के लिए आयु सीमा
कक्षा 1 में प्रवेश के लिए छात्रों की उम्र 6 से 8 साल के बीच होनी चाहिए। कक्षा 2 और 3 के लिए छात्रों की उम्र 7 से 9 साल के बीच, कक्षा 4 के लिए उम्र 8 से 10 साल, कक्षा 5 के लिए उम्र 9 से 11 साल, कक्षा 6 के लिए उम्र 10 से 12 साल, कक्षा 7 के लिए 11 से 13 साल, कक्षा 8 के लिए उम्र 12 से 14 साल निर्धारित की गई है।
कब जारी होगी पहली कक्षा की लिस्ट?
केंद्रीय विद्यालयों की कक्षा 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 अप्रैल को बंद होने के बाद चयनित छात्रों की पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अगले दिन 21 अप्रैल से दाखिले शुरू हो जाएंगे। अगर पहली लिस्ट जारी होने के बाद छात्र दाखिला नहीं लेते और सीटें खाली रहती हैं तो 28 अप्रैल को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद भी सीटें खाली रहने पर 4 मई को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी।
पंजीकरण के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पंजीकरण करने के लिए लॉग इन करें, इसके बाद सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। दाखिले का फॉर्म भरें और दस्तावेजन अपलोड करें। महत्वपूर्ण दस्तावेजों में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावकों का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और मेल आईडी शामिल हैं। इन्हें जमा करने के बाद स्कल का चयन करना होगा। इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
11वीं पंजीकरण के लिए अलग नियम
11वीं में दाखिला लेने के लिए 10वीं के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर पंजीकरण कराना होगा। संगठन नतीजे जारी होने के 20 दिनों के भीतर लिस्ट जारी करेगा। छात्र को परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के अंदर दाखिला कराना होगा।