झारखंडः 2,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 20 जून से करें आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने युवाओं को सरकारी नौकरी देने की तैयारी कर ली है। सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के जरिए 2,025 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन 20 जून से शुरू होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 19 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान 21 जुलाई तक कर सकेंगे। आवेदन फार्म में सुधार के लिए 25 से 27 जुलाई का समय दिया जाएगा।
जानिए पदों का विवरण
कुल पदों में से 2,017 पद नियमित हैं और 8 बैकलॉग पदों पर भर्ती होगी। नियमित भर्ती में 863 पदों पर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, 335 पदों पर कनीय सचिवालय सहायक की नियुक्ति होगी। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 182 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252 पद और अंचल निरीक्षक के 185 पद हैं। कनीय सचिवालय सहायक के 8 बैकलॉग पदों पर नियुक्ति होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल है। न्यूनतम आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 से की जाएगी। अधिकतम आयु की गणना 1 अगस्त, 2019 से होगी। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 साल और महिला वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा को तीन खंडों में बांटा गया है। पेपर 1 में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के सवाल होंगे। पेपर 2 में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा से सवाल पूछे जाएंगे और पेपर 3 सामान्य ज्ञान विषय का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगा।
कितना मिलेगा वेतन?
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक सह कानूनगो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के पद पर उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के अनुसार 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपये वेतन मिलेगा। प्लानिंग असिस्टेंट को लेवल 5 के अनुसार 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह और कनीय सचिवालय सहायक को लेवल 2 के अनुसार 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर JGGLCCE, 2023 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण करें और लॉग इन जानकारी प्राप्त कर दोबारा लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म में महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज कर मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करें। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। झारखंड के SC, ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है।