Page Loader
बिहार: 1,279 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
1,279 पदों पर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन (तस्वीरः फ्रीपिक)

बिहार: 1,279 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन

लेखन राशि
Oct 20, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 1,279 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत बिहार में ITI ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए पंजीकरण विंडो आज (20 अक्टूबर) से 3 नवंबर तक खुलेगी। इसके साथ ही आयोग ने पात्रता आवश्यकतों में भी महत्वपूर्ण संशोधन किया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

पद

जानिए पद विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत इलेक्ट्रीशियन के 178 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस ट्रेड के 166, फिटर के 159, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 133, वेल्डर के 100 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा इंजीनियरिंग ड्राईंग ट्रेड के 97 पद, प्लंबर के 38 पद, टर्नर के 32 पद, मशीनिस्ट के 30, इलेक्ट्रोनिक्स एप्लाइंसेज मैकेनिक के 23 और मोटर व्हिकल मैकेनिक के 10 पदों पर भर्ती होगी। इसमें से कुछ पद अनारक्षित हैं, कुछ पर आरक्षित वर्ग को आरक्षण मिलेगा।

पात्रता

पात्रता मानदंड में हुए ये बदलाव

ट्रेड इंस्ट्रक्टर पदों के लिए योग्यता मानदंडों में बदलाव किए गए हैं। अब इन पदों के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त युवाओं के साथ राज्य तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) प्रमाणपत्र धारक भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को आयु सीमा में 5 साल, अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

पंजीकरण

इस स्थिति में निरस्त होगा आवेदन

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई उम्मीदवार दोबारा पंजीकरण करता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

आवेदन

इतना है आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें। इसमें मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। आवेदन के लिए ITI पास प्रमाणपत्र, डिग्री प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी होना अनिवार्य है। सामान्य और अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और बिहार निवासी SC/ST/दिव्यांग वर्ग 150 रुपये है।