बिहार में कांस्टेबल के 8,000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, 69,100 रुपये तक है सैलरी
केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार में कांस्टेबल के 8,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और दिसंबर तक चलेगी। उम्मीदवारों को अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना आवेदन करना चाहिए क्योंकि कई बार अंतिम समय में वेबसाइट स्लो हो जाने या फिर किसी अन्य तकनीकी समस्या के कारण आवेदन करने में दिक्कतें आती हैं। हालांकि, इससे पहले पात्रता जरूर जांच लें।
कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया?
बिहार कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हो गई है और 14 दिसंबर तक चलेगी। इस भर्ती के जरिये कुल 8,415 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। बता दें कि भर्ती परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी होने के लिए अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
क्या है आवेदन शुल्क?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता की जांच जरूर कर लेनी चाहिए क्योंकि योग्य उम्मीदवारों का आवेदन ही स्वीकार किया जाता है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके लोग आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उनकी आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
क्या है चयन प्रक्रिया?
भर्ती होने के लिए पहले तो उम्मीदवारों की परीक्षा होगी। उसके बाद उन्हें शारीरिक मानक परीक्षा (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) देनी होगी। PMT के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेंटीमीटर और सीना 81- 86 सेंटीमीटर होना चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए। PET में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड छह मिनट में और महिलाओं को 1 किलोमीटर की दौड पांच मिनट में करनी होगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर उन्हें इस भर्ती के लिए एक लिंक दिखाई देगा। वहां ऑनलाइन आवेदन पर टैप करें। अब नई टैब में पहले रजिस्ट्रेशन पर जाएं और नाम, पता आदि विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। उसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर आवेदन पत्र भर दें। ध्यान रखें कि सभी विवरण जांचने के बाद ही सबमिट करें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी आधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां टैप करें। आवेदन यहां से करें।