LOADING...
ICMR फेलोशिप 2020 के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

ICMR फेलोशिप 2020 के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

Apr 09, 2020
02:31 pm

क्या है खबर?

फेलोशिप प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां, मेडिकल क्षेत्र में रिसर्च करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को ये मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। साथ ही साइंस या आर्ट्स वाले भी इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।

विवरण

इन क्षेत्रों के लिए मिलेगी फेलोशिप, इस तिथि तक करें आवेदन

इस फेलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई, 2020 है। बता दें कि कुल 150 फेलोशिप दी जाएंगी। इनमें से 120 माइक्रोबायोलॉजी, फीजियोलॉजी, मॉलीक्यूलर बायोलॉजी, जेनेटिक्स, ह्यूमन बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोइनफॉर्मेटिक्स, बायोफीजिक्स, इम्यूनोलॉजी, नर्सिंग, जूलॉजी, बॉटनी, एनवायर्नमेंटल साइंस, वेटनरी मेडिसिन व अन्य में मिलेगी। वहीं 30 फेलोशिप साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, होम साइंस, स्टैटिस्टिक्स एंथ्रोपोलॉजी, सोशल वर्क, पब्लिक हेल्थ, हेल्थ इकोनॉमिक्स क्षेत्र में दी जाएंगी।

जानकारी

देनी होगी इतनी फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। जेनरल, EWS व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये फीस देनी होगी।

Advertisement

पात्रता

कौन कर सकता आवेदन?

आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार भी नहीं किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत नंबर (आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत) के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ ही उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icmr.nic.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर इस फेलोशिप के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए सभी विवरण जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी

इस फेलोशिप की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement