Page Loader
Indian Airforce Recruitment 2020: ग्रुप X और Y में भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना

Indian Airforce Recruitment 2020: ग्रुप X और Y में भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना

Nov 23, 2020
02:26 pm

क्या है खबर?

कई जगहों पर जल्द ही भारतीय वायु सेना रैली भर्ती 2020 शुरु होने वाली है। यह रैली भर्ती देश के अलग-अलग राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और नई दिल्ली में होगी। इसके जरिये ग्रुप X और Y में एयरमैन के कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन पाएंगे।

तारीखें

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

भारतीय वायु सेना रैली भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर को शुरू होगी और 28 नवंबर तक चलेगी। ग्रुप X और Y में एयरमैन पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदकों को परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसका आयोजन 10-19 दिसंबर को किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

पात्रता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी, गणित और भौतिक विज्ञान के साथ 12वीं पास करने वाले लोग इसके लिए पात्र हैं। इसके अलावा तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त कर चुके लोग भी आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं, उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी, 2000 से 30 दिसंबर, 2003 के बीच हुआ हो। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा और पास प्रतिशत में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे से अधिसूचना पढ़ें।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया?

उम्मीदवार को भर्ती के लिए कई चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। बता दें कि उम्मीदवारों की ऑफलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT), मेडिकल और एडेप्टेबिलिटी टेस्ट होगा। उम्मीदवारों की लम्बाई 152.5 सेंटीमीटर और वजन 55 किलो होना चाहिए। उन्हें 1.6 किलोमीटर की दौड छह मिनट और 30 सेकंड में पूरी करनी होगी। साथ ही 10 पुशअप और 10 सिट अप लगाने होंगे। सभी चरणों को पास करने वाले लोग ही भर्ती हो पाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद जिस राज्य के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। आवेदन पत्र में उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज की फोटो, मार्कशीट और अन्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। उत्तर प्रदेश में भर्ती की अधिसूचना के लिए यहां, मध्य प्रदेश के लिए यहां, बिहार के लिए यहां, नई दिल्ली के लिए यहां और पुडुचेरी के लिए यहां टैप करें