Page Loader
IIM रांची दे रहा फेलोशिप प्राप्त करने का सुनहरा मौका, मिलेंगे 50 हजार रुपये प्रति माह

IIM रांची दे रहा फेलोशिप प्राप्त करने का सुनहरा मौका, मिलेंगे 50 हजार रुपये प्रति माह

Jun 25, 2020
08:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रांची PhD करने वाले उम्मीदवारों को फेलोशिप का मौका दे रही है। IIM रांची ने पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये फेलोशिप युवा रिसर्चर की सहायता करने के लिए है। इसके लिए PhD कर चुके उम्मीदवार या थीसिस जमा कर चुके उम्मीदवार कर सकते हैं। आइए जानें कब तक और कैसे कर सकते हैं इस फेलोशिप के लिए आवेदन।

विवरण

इस तिथि तक करें आवेदन

पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च, 2020 है। IIM रांची के मौजूदा नियमित फैकल्टी के साथ मिलकर काम वाले को 50 हजार रुपये प्रति महाने और आकस्मिक अनुदान के तौर पर 50,000 रुपये प्रति वर्ष फेलोशिप दी जाएगी। फेलोशिप के लिए चयन उम्मीदवार के रिसर्च स्किल पर आधारित होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपनी रिसर्च देने के लिए परिसर में बुलाया जाएगा।

योग्यता

होनी चाहिए ये पात्रता?

फेलोशिप के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का लगातार अच्छा शैक्षिक रिकॉर्ड रहा हो। उम्मीदवार के पास PhD की डिग्री हो या फिर उम्मीदवार डिग्री के लिए अपनी थीसिस जमा कर चुका हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर फेलोशिप के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर क्लिक करें। अब Apply Now पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से करे आवेदन

फेलोशिप की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें