इन लड़कियों को मिल रही है ये बेहतरीन स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन
पढ़ाई करने की इच्छुक लड़कियों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश की छात्राओं से ज्योति कलश स्लॉरशिप 2019-20 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये स्कॉलरशिप उत्तर प्रदेश के वंचित छात्राओं को माध्यमिक और उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए इंडियामार्ट के प्रबंध निदेशक (MD) श्री दिनेश चंद्र अग्रवाल द्वारा की गई एक पहल है। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है इसके लिए आवेदन।
कब तक होंगे आवेदन?
ज्योति कलश स्लॉरशिप 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2020 है। इस स्कॉलरशिप में दिनेश चंद्र अग्रवाल उन छात्राओं को स्कॉलरशिप देते हैं, जिनकी आर्थिक स्तिथि अच्छी न होने के कारण वे अपनी माध्यमिक शिक्षा (11-12) पूरी नहीं कर पाती हैं। इसके तहत छात्राओं को स्कूल फीस, यूनिफॉर्म फीस और किताब एवं स्टेशनरी फीस के लिए 15,000 रुपये मिलते हैं।
कौन है इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य?
ज्योति कलश स्लॉरशिप के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा। ये स्कॉलरशिप सिर्फ छात्राओं के लिए हैं। छात्राओं का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। छात्रा 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रही हो। इसके साथ ही छात्रा के परिवार की आयु 3.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यहां क्लिक करना होगा। इसके बाद इस स्कॉलरशिप के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब APPLY के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। आप अपनी फेसबुक आईडी या गूगल आईडी के साथ लॉगइन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई सारी जानकारी जांच लें।
यहां से पूछ सकते हैं कोई प्रश्न
इसकी अधिक जानकारी और किसी दुविधा से संबंधित प्रश्न पूछने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।