IBPS RRB 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर स्केल I, II और III के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती को आमतौर पर IBPS रीजनल रेगुलर बैंक (RRB) के नाम से जाना जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। बैंक भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के बीच यह काफी लोकप्रिय है। इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
IBPS RRB भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो गई है और 21 जुलाई तक किया जाएगा। वहीं प्री परीक्षा ट्रेनिंग के लिए 12 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और ट्रेनिंग 24-29 अगस्त के बीच होगी। प्री परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में होगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड अगस्त में जारी होंगे। इसके बाद प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा। इसके जरिए कुल 9,640 पदों पर भर्ती होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ ग्रेजुएशन कर चुके, CA और MBA कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इसके लिए कई चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑफिसर असिस्टेंट के लिए प्री और मेन्स होगा। ऑफिसर स्केल I के लिए प्री, मेन्स और साक्षात्कार होगा। वहीं ऑफिसर स्केल II और III के लिए एक परीक्षा और साक्षात्कार होगा। प्री परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इनके लिए पूरे 45 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर ऊपर ही इस भर्ती के लिए लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। अब आपको सभी के लिए अलग-अलग लिंक दिखाई देगे। आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पर टैप करें। इसके बाद आपको आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन पर करना होगा। उसके लिए क्लिक हेयर फॉर रजिस्ट्रेशन पर टैप करें। अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन कर आवेदन करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
आवेदन करने और भर्ती की अधिसूचना के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा। इसके अलावा आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी आवेदन कर सकते हैं। रिजस्ट्रेशऩ करने के लिए यहां टैप करें।