उत्तर प्रदेश: TGT और PGT के 15,000 से अधिक पदों पर हो रही भर्ती
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने (UPSESSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए पिछले साल भी आवेदन किए गए थे, लेकिन कुछ समय बाद बोर्ड ने भर्ती रद्द कर दी थी। अब एक बार फिर भर्ती निकाली गई है। उस समय आवेदन कर चुके लोगों को भी फिर से आवेदन करना होगा। आइये, सभी विवरण जानें।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तारीख 11 अप्रैल है। हालांकि, फीस जमा करने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल है। इसके जरिये कुल 15,198 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 12,603 पद TGT और 2,595 PGT के पद हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी, जिसकी तारीख अभी जारी नहीं की गई है। इसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।
कितनी देनी होगी आवेदन फीस?
आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 450 रुपये और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को 250 रुपये फीस देनी देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने के इच्छुक लोगों को पहले मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। TGT पदों के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और BEd कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं, PGT के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और BEd कर चुके लोग आवेदन करने के योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी नीचे दी गई अधिसूचना से पढ़ें।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। परीक्षा में 125 सवाल पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न करना अनिवार्य होगा। एक सवाल चार नंबर का होगा। इस प्रकार पूरी परीक्षा 500 नंबर की होगी। परीक्षा में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती ही इन पदों पर होगी। बता दें कि TGT वालों को 44,900-1,42,400 रुपये ग्रेड पे और PGT वालों को 47,600-1,51,100 रुपये तक ग्रेड पे मिलेगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर भर्ती के लिए लिंक दी गई होगी। TGT पदों के लिए आवेदन करने के लिए उसकी लिंक और PGT पदों पर आवेदन करने के लिए उसकी लिंक पर टैप करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज कर आवेदन सबमिट कर दें। आवेदन पत्र में आपको पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी की लगानी होगी।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
TGT भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी अधिसूचना पढ़े सकते हैं। TGT की अधिसूचना यहां पढ़ें और PGT के लिए अधिसूचना यहां पढ़ें।