राजस्थान जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुरू, भरे जाएंगे 4,000 से ज्यादा पद
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 4,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (20 फरवरी) से शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क के रिक्त पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड की ओर से छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 के 335 पदों पर भर्ती के लिए भी पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।
जानें पद विवरण
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, राजस्थान में जूनियर असिस्टेंट के 3,552 पद और लोअर डिवीजन क्लर्क के 645 पद भरे जाएंगे। गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3,433 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 764 पद हैं। शासन सचिवालय में क्लर्क के 584 और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में क्लर्क के 61 पद भरे जाएंगे। भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास और कंप्यूटर कोर्स करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी टाइपिंग और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 से की जाएगी। SC, ST, EWS, पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 5 साल और महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के पहले चरण में सामान्य ज्ञान, हिंदी, विज्ञान, गणित और अंग्रेजी से सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग गति और दक्षता परीक्षण होगा। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से लिखित परीक्षा का विस्तृत पैटर्न और पाठ्यक्रम देख सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वहां रिक्रूटमेंट टैब पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें। इसमें मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए शैक्षिक अंकसूची, पहचानपत्र, जाति प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज तस्वीर की स्कैन प्रति अपलोड करनी होगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, राजस्थान निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।