
राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भरे जाएंगे 5,900 से अधिक पद
क्या है खबर?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पशु परिचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (19 जनवरी) से शुरू कर दी है।
इस भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान में 5,900 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन में सुधार की प्रक्रिया अंतिम पंजीकरण तारीख से 7 दिनों तक चलेगी। उम्मीदवार इस अवधि में हस्ताक्षर, फोटो में बदलाव कर सकेंगे।
पद
जानिए पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5,934 पद भरे जाएंगे। इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5,281 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 653 पद रखे गए हैं।
गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1,334 पद सामान्य वर्ग के पुरुषों और 381 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए कुल 754 पद आरक्षित हैं।
अन्य पदों पर अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी कार्य करने और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
18 से 40 साल के युवा आवेदन के पात्र हैं। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी।
SC/ST/OBC/EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
चयन
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।
लिखित परीक्षा के 2 भाग होंगे, पहले भाग में राजस्थान के सामान्य ज्ञान, गणित, भूगोल, कला, करेंट अफेयर्स से संबंधित 150 सवाल पूछे जाएंगे।
दूसरे भाग में पशुपालन, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध उत्पादन, कुक्कुट पालन, पशु रोग और उपचार से संबंधित सवाल होंगे।
इन दोनों भागों में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 56,900 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वहां रिक्रूटमेंट टैब पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें। इसमें मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, राजस्थान निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।
ऑनलाइन आवेदन में समस्या आने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541 पर संपर्क कर सकते हैं।