NIFT Exam 2020: आज से करें आवेदन, यहां से प्राप्त करें पूरी जानकारी
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में पढने का सपना देखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। NIFT में प्रवेश लेने के लिए आपको NIFT परीक्षा 2020 में शामिल होना होगा। जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। NIFT प्रवेश परीक्षा बैचलर्स ऑफ डिजाइन, बैचलर्स ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट कोर्स आदि में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। आइए जानें।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
NIFT परीक्षा 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 23 अक्टूबर, 2019 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है। इसके साथ ही आप लेट फीस देकर 04 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए विंडों 01 जनवरी, 2020 से खुल जाएगी। परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 जनवरी, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
ये उम्मीदवार हो सकते हैं परीक्षा में शामिल
इस परीक्षा के तहत अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो और उम्मीदवार की ऊपरी आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए। वहीं मास्टर के लिए आवेदन करन के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपको पहले अपनी ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ट डालकर लॉगइन करें। उसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन करने के बाद आवेदन का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।