
प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, हर महीने मिलेंगे 80,000 रुपये
क्या है खबर?
छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से कई फैलोशिप और स्कॉलरशिप दी जाती है।
कई बड़ी और अच्छी फैलोशिप में से एक प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप (PMRF) के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस फैलोशिरप प्रोग्राम में कई छात्रों को अच्छा स्टाइपेंड दिया जाता है। जिससे कि वे अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर पाएं।
आइए जानें इस फैलोशिप के लिए कैसे करें आवेदन।
जानकारी
क्यों दी जाती है ये फैलोशिप?
PMRF योजना छात्रों को भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISERs), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) और NIRF के टॉप 100 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में PhD कार्यक्रम करने में मदद करने के लिए दी जाती है।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
PMRF के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों ने चार या पांच साल की ग्रेजुेशन की हो या पांच वर्षीय एकीकृत M.Tech या पांच वर्षीय एकीकृत M.Sc या दो वर्षीय M.Sc या आठ CGPA के साथ साइंस और टेक्नोलॉजी में पांच वर्षीय ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन दोहरी डिग्री कार्यक्रम किया हो।
इसके साथ ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) पास करने वाले छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टाइपेंड
फैलोशिप में मिलेगा ये
इस फैलोशिप में चयनित उम्मीदवारों को पहले दो वर्षों के लिए 70,000 रुपये प्रति माह, तीसरे वर्ष में 75,000 रुपये प्रति माह और चौथे और पांचवें वर्ष में 80,000 रुपये प्रति माह की फैलोशिप दी जाएगी।
इसके अलावा रिसर्च के शैक्षणिक खर्चों और विदेशी/राष्ट्रीय यात्रा खर्चों के लिए पांच साल तक प्रत्येक वर्ष दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
जिससे कि छात्रों को अपनी रिसर्च के लिए होने वाले खर्चों को मैनेज करने में मदद मिलेगी।
जानकारी
ऐसे होगा उम्मीदवार का चयन
इस फैलेशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा। साथ ही एक डिस्कशन भी हो सकता है। आवेदन के साथ उम्मीदवारों को रिसर्च प्रॉब्लम और दृष्टिकोण को मिलकर अपना एक रिसर्च सारांश भेजना होगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर PMRF December 2019 Website पर क्लिक करें।
अब Apply Online पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें PLEASE CLICK HERE TO APPLY ONLINE पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
PMRF फैलोशिप की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।