Jamia Millia Islamia Admission 2019: प्रवेश परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें विवरण
क्या है खबर?
अगर आप भी Jamia Millia Islamia (JMI) में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सभी प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
JMI Admission 2019 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
JMI एडमिशन 2019 से जुड़ी सारी जानकारी आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं।
आइए जानें।
तिथियां
12 अप्रैल तक करें आवेदन
JMI में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के साथ M.Phil/PhD (B.Tech और B.Arch को छोड़कर) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च, 2019 से 12 अप्रैल, 2019 तक चलेेगी।
उम्मीदवार 13 अप्रैल, 2019 से 15 अप्रैल, 2019 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
M.Phil/PhD प्रोग्राम को छोड़कर बाकी सभी के लिए एडमिट कार्ड 10 मई, 2019 से 15 मई, 2019 के बीच जारी कर दिए जाएंगे।
एकेडमिक सेशन 01 अगस्त, 2019 से शुरू हो जाएगा।
जानकारी
M.Phil/PhD के लिए जमा करनी होगी आवेदन की हार्ड कॉपी
आवेन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 28 जून, 2019 है। M.Phil/PhD प्रोग्राम के लिए 05 जुलाई, 2019 से 10 जुलाई, 2019 के बीच एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 21 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।
सीटें
इतनी सीटों पर होगा एडमिशन
आपको बता दें कि एडमिशन प्रक्रिया लगभग 6,500 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए चलेगी।
अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के अलावा उम्मीदवार डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
सभी कोर्स में प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
प्रवेश परीक्षा पर आधारित बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन किया जाएगा।
अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और सर्टिफिर्केट कोर्स के लिए लगभग 6,000 सीटें हैं।
जामिया में M.Phil/PhD प्रोग्राम की लगभग 500 से ऊपर सीटें हैं।
नए कोर्स
जुड़ रहे हैं ये तीन नए कोर्स
इस साल जामिया अपने कोर्सों में तीन नए कोर्स जोड़ रहा है।
ये तीन कोर्स टूरिज्म एंड ट्रैवल, होटल मैनेजमेंट और फूड एंड बेवरेजेज के होंगे।
ये तीन कोर्स टूरिज्म एंड ट्रैवल (एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम) में MBA, होटल मैनेजमेंट (एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम) में मास्टर और फूड एंड बेवरेजेज सर्विसेज में डिप्लोमा हैं।
यह तीनों ही कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड से चलेंगे। इसका मतलब ये कि इनकी फीस जामिया के रेगुलर कोर्स की फीस से ज्यादा होगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
JMI एडमिशन 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले JMI की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in या www.jmi.ac.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर 'Click here to apply for admission in UG/PG etc regular programmes for the session 2019-20' पर क्लिक करें।
अब REGISTER YOURSELF पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आएगी।
अब मांगे जा रहे विवरण जैसे ईमेल आईडी, नाम, पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि आदि विवरण डालकर रजिस्टर करें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें ई-प्रोस्पेक्टस
एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ई-प्रोस्पेक्टस पढ़ सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई-प्रोस्पेक्टस पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी ई-प्रोस्पेक्टस पढ़ सकते हैं। ई-प्रोस्पेक्टस के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।