आज से UGC NET 2020 के लिए करें आवेदन, जानें परीक्षा पैटर्न और प्रक्रिया
साल में दो बार आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। जून में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च, 2020 से आवेदन कर सकते हैं। UGC NET का आयोजन 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए योग्यता देने के लिए होता है। आइए जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन और कब होगी परीक्षा।
आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
UGC NET June 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2020 है। देशभर में परीक्षा का आयोजन 15-20 जून, 2020 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई, 2020 को जारी हो जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट 05 जुलाई, 2020 को जारी किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्ममीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
ये लोग हैं आवेदन के पात्र
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता को जांच लेना चाहिए। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत) नंबर के साथ मास्टर की डिग्री प्राप्त की हो। मास्टर के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
ऐसी होगी परीक्षा
परीक्षा में दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) शामिल हैं। दोनों पेपरों को हल करने के लिए उम्मीदवार को तीन घंटे का सयम दिया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। पहले पेपर में 50 प्रश्न और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे। प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पी होगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोंनो भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक मान्य ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें।