Page Loader
IISC Admission 2020: UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

IISC Admission 2020: UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

Feb 03, 2020
01:43 pm

क्या है खबर?

नए शैक्षणिक सत्र में IISC में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलौर (IISC) ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कार्यक्रम में प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा जैसे JEE आदि में शामिल होना होगा। MTech और MMgt के लिए कॉलेज स्तर पर एप्टीट्यूड टेस्ट भी होता है। आइए जानें कैसे करें आवेदन।

जानकारी

इस तिथि तक जमा करने है आवेदन फॉर्म

IISC एडमिशन 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। UG पाठ्यक्रमों के लिए 30 अप्रैल, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वहीं PG पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2020 है।

आवेदन फीस

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए सामान्य/EWS/OBC/KM वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PwD वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं PG पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/EWS/OBC/KM वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PwD वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

सभी पाठ्यक्रम के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। 12वीं करने वाले उम्मीदवार UG पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के योग्य हैं। IIT-JEE-Main, KVPY-SA, KVPY-SX, KVPY-SB, IIT-JEE-Advanced और NEET-UG आदि परीक्षा में स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं PG पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त नंबरों के आधार पर चयनित किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद Online Apply के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। अब आपको जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है, उसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करने के लिए आपको एक मान्य ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को लॉगइन करके आवेदन करना होगा।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिक जानकारी

एडमिशन की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें