AIIMS Recruitment 2019: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
क्या है खबर?
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
AIIMS भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन पत्र, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
आवेदन
इस तिथि करें आवेदन
AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर, 2019 यानी कि आज से शुरू हो गई है आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर, 2019 है।
AIIMS ऋषिकेश ने विभिन्न पदों के 186 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों का चयन एक साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को किसी परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा।
योगयता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सभा पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 56 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाना होगा।
उसके बाद होमपेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण आदि भरकर आवेदन करें।
उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें और प्रिंट आउट को Deputy Director (Admin)., All India Institute of Medical Sciences, Rishikesh-249203, Uttarakhand पर भेजें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।