AIIMS Recruitment 2019: केवल इंटरव्यू के आधार पर हो रही भर्ती, मिलेगा 70,000 रुपये तक वेतन
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। उम्मीदवारों को बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर ने सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। AIIMS भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
कब है इंटरव्यू?
बता दें कि AIIMS भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से 06 नवंबर, 2019 तक आवेदन करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी 06 नवंबर, 2019 को होगा। उन्हें इंटरव्यू के लिए AIIMS भुवनेश्वर जाना होगा। इंयरव्यू सुबह 11:00 बजे से होगा। AIIMS ने सीनियर रेजिडेंट के 11 पद और जूनियर रेजिडेंट के 50 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आपको बता दें कि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस, मिलेगा इतना वेतन
आवेदन के लिए आवेदन फीस भी देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। जूनियर रेसिडेंट को 60,000 रुपये और सीनियर रेसिडेंट को 66,000 रुपये वेतन मिलेगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोनों पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। जूनियर रेसिडेंट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम MBBS की डिग्री प्राप्त की हो। वहीं सीनियर रेसिडेंट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब इसके लिए जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में से आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें। उम्मीदवार को वॉक-इन इंटरव्यू के दिन आवेदन पत्र को भरकर सभी दस्तावेजों के साथ ले जाना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन पत्र में अपने द्वारा भरी हुई जानकारी को जांच लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।