AIIMS Recruitment 2019: प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर बिना परीक्षा होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। AIIMS बिलासपुर और मध्य़ प्रदेश में प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर जैसे कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। AIIMS भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
AIIMS भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2019 है, लेकिन आवेदन पत्र डाउनलोड करने की लिंक 25 नवंबर, 2019 तक ही एक्टिवेट रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रोफेसर के 33 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 26 पद, असोसिएट प्रोफेसर के 39 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 85 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
ये उम्मीदवार हैं आवेदन करने के पात्र
आवेदन करने से पहले पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर Recruitment पर क्लिक करें। अब आपको इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 'Click Here For Application Form' पर क्लिक करें। अब आपके सामने आवेदन पत्र होगा। उसे डाउनलोड करें और मांगे जा रहे विवरण भरकर Administrative Officer, Recruitment Cell, PGIMER, Sector-12, Chandigarh पर भेजना होगा।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन पत्र के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।