LOADING...
AIIMS Recruitment 2019: नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

AIIMS Recruitment 2019: नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Nov 10, 2019
01:12 pm

क्या है खबर?

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। AIIMS ऋषिकेश ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AIIMS ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-II) के 372 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार को लेवल 7 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

उत्तराखंड के सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग को 750 रुपये देने होंगे। वहीं अन्य राज्य के सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3,000 रुपये और अन्य पिछड़ा वर्ग को 1500 रुपये देने होंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जाति को 500 रुपये देने होंगे।

योग्यता

इतनी होनी चाहिए पात्रता

आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को अच्छे से जांच लें। अगर आपब सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc.(ऑनर्स) नर्सिंग/B.Sc नर्सिंग या B.Sc (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही आवेदकों को एक राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स या मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम और पता आदि भरकर आवेदन करें। आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

AIIMS नर्सिंग भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें