
AIIMS दिल्ली में निकली सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 मई, 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 410 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
एनेस्थिसियोलॉजी दर्द की दवा और गंभीर देखभाल: 50
ओन्को-अनेस्थिसियोलॉजी: 22
उपशामक चिकित्सा: 9
कार्डिएक-एनेस्थिसियोलॉजी: 7
न्यूरो-एनेस्थिसियोलॉजी: 14
रेडियो-निदान और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी: 14
कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवास्कुलर इंटरवेंशन: 7
न्यूरोइमेजिंग और इंटरवेंशनल न्यूरो- रेडियोलॉजी: 8
हड्डी रोग: 9
औषध: 2
प्रोस्थोडोंटिक्स: 1
कंजर्वेटिव एंड एंडोडोंटिक्स: 1
ऑर्थोडोंटिक्स: 1
कम्युनिटी डेंटिस्ट्री: 1
ओरल & मैक्स: 1
क्रिटिकल एण्ड इंटेंसिव केयर: 6
मेडिकल ओंकोलॉजी: 9
रेडिएशन ओंकोलॉजी: 3
मेडिसिन: 7
इमरजेंसी मेडिसिन: 15
मेडिसिन ट्रामा: 14
ह्युमोटोलॉजी: 2
जेरीएट्रिक मेडिसिन: 2
न्यूरो-सर्जरी:24
पेडियाट्रिक्स
इन पदों पर भी होगी भर्ती
पेडियाट्रिक्स: 17
पेडियाट्रिक्स सर्जरी:4
डर्माटोलॉजी एण्ड वेनेरोलॉजी:3
फॉरेंसिक मेडिसिन: 2
लैब ओंकोलॉजी:5
मेडिकल फिजिक्स:2
पैथोलॉजी: 5
पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन:3
लैब मेडिसिन: 7
माइक्रोलॉजी:5
यूरोलॉजी: 4
ओब्स्टेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलॉजी:13
ओप्थाल्मोलॉजी: 6
कार्डियोलॉजी: 6
कार्डिक थोरोसिक एण्ड वैस्कुलर सर्जरी: 5
सर्जरी: 5
सर्जरी ट्रामा: 18
प्लास्टिक सर्जरी एण्ड रीकंसट्रटीव सर्जरी:13
एनाटोमी: 4
बायोफिजिक्स: 4
कम्युनिटी मेडिसिन:2
ENT: 2
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन:21
सर्जिकल ओंकोलॉजी:5
ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन: 1
सायकाईट्री: 7
फिजियोलॉजी:3
बायोकेमिस्ट्री: 3
क्लिनिकल हेमाटोलॉजी: 1
फिजिकल मेडिसिन एण्ड रिहैबिलिटेशन: 4
बायोटेक्नोलॉजी:1
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
एनेस्थिसियोलॉजी पेन मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एनेस्थिसियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री यानि MD या एनेस्थिसियोलॉजी में MD या DNB होनी चाहिए।
ओन्को एनेस्थिसियोलॉजी: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MD या एनेस्थिसियोलॉजी में MD, DNB या DM, DNB होनी चाहिए।
पैलिएटिव मेडिसिन: इसके लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पैलिएटिव मेडिसिन में MD या DNB होनी चाहिए या प्रशामक चिकित्सा, एनेस्थिसियोलॉजी, मेडिसिन, ऑन्कोलॉजी में MD या DNB होनी चाहिए।
आयु
उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए?
AIIMS दिल्ली की इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हालांकि, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, सामान्य वर्ग के दिव्यांगों को 10 वर्ष, OBC वर्ग के दिव्यांगों को 13 वर्ष और SC या ST वर्ग के दिव्यांगों को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये और SC, ST और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
आवेदन
आवेदन कहां करें?
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 11 जून, 2022 को कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आवेदन के दौरान किसी समस्या के निवारण के लिए उम्मीदवार अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से aiims.srsdexams@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।