महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेना ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रही महिला उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर है। योग्य और इच्छुक महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
किस प्रदेश में कब भर्ती होगी?
लखनऊ (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड)- 30 नवंबर से 10 दिसंबर अंबाला (दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश)- 7 से 10 नवंबर अंबाला (बिहार और झारखंड)- 20 अक्टूबर जबलपुर (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़)- 19 से 22 अक्टूबर जयपुर (राजस्थान)- 14 से 20 दिसंबर आईआरओ दिल्ली (दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल)- 7 से 11 नवंबर बेंगलुरू (कर्नाटक और केरल)- 1 से 3 नवंबर जालंधर (पंजाब, जम्मू और कश्मीर)- 7 से 10 दिसंबर
अन्य राज्यों में इन तारीखों को होगी भर्ती
चेन्नई (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना)- 27 से 29 नवंबर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल और ओडिशा)- 19 दिसंबर, पुणे (महाराष्ट्र और गुजरात)- 6 से 11 दिसंबर, शिलांग (असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय)- 25 अक्टूबर से 30 नवंबर
शैक्षणिक योग्यता और आयु कितनी होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 में 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु सीमा 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
रैली में कितनी दूरी की दौड़ कितनी देर में पूरी करनी होगी?
इस भर्ती में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों को 1,600 मीटर की दौड़ सेना द्वारा तय समय में पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को 1,600 मीटर की दौड़ आठ मिनट में पूरी करनी होगी। जो उम्मीदवार 1,600 मीटर की दौड़ को 7:30 मिनट के अंदर पूरा करेंगी, उन्हें ग्रुप एक में रखा जाएगा जबकि आठ मिनट में दौड़ पूरा करने वाली महिलाओं को ग्रुप दो में रखा जाएगा।
12 अक्टूबर से जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत की जा रही मिलिट्री पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रैली के एडमिट कार्ड उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 12 से 31 अक्टूबर के बीच भेजे जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
महिला अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'Latest Recruitment' लिंक पर जाएं। अब रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन आईडी प्राप्त करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र भरें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।