LOADING...
दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश 2020: 20 जून से शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश 2020: 20 जून से शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Jun 11, 2020
06:47 pm

क्या है खबर?

आगामी शैक्षणिक सत्र में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) द्वारा कराए जा रहे कोर्सेस में प्रवेश के लिए 20 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। प्रवेश के लिए गठित की गई समिति ने एक बैठक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को लेकर फैसला लिया है। पहले 8 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की खबर आई थी। इसके अलावा कोरोना वायरस के कारण इस बार खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ECA) के लिए कोई ट्रायल नहीं होगा।

विवरण

इस तारीख तक चलेगी प्रक्रिया

समिति के एक सदस्य ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, 63 कोर्सेस में प्रवेश के लिए प्रक्रिया 20 जून से 4 जुलाई तक चलेगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो खोली जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षाओं के रिजल्ट के अनुसार प्रवेश के लिए कट ऑफ अगस्त में जारी की जा सकती है।

NCC और NSS

NCC और NSS में सर्टिफिकेट के आधार पर होगा प्रवेश

NCC और NSS को छोड़कर ECA में कोई भी प्रवेश नहीं होगा। NCC और NSS में भी ट्रायल के आधार पर नहीं बल्कि सर्टिफिकेट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। मौजूदा कोरोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है। बैठक के एक अन्य प्रोफेसर ने कहा कि इस साल पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी और छात्रों को कॉलेज आने की कोई जरुरत नहीं होगी।

Advertisement

अन्य फैसले

समिति ने लिए ये अन्य फैसले

समिति ने एक अन्य फैसला लिया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के सर्टिफिकेट में नाम की स्पेलिंग या जाति गलत या गायब होने पर उनके प्रवेश को अस्वीकार न किए जाए। इसके बजाय उनके अन्य सर्टिफिकेट्स से वह जानकारी जांच ली जाए। साथ ही इस बात पर भी सहमति हुई कि स्वीकृत बोर्डों की जानकारी दी जाए ताकि कॉलेज प्रवेश समितियों को उनके बारे में पता चले।

Advertisement

DUET

प्रवेश के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनिवर्सिटी में कराए जा रहे अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) का आयोजन होता है। DUET 2020 ऑनलाइन मोड में होगा। परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में होगी। इसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। UG कोर्सेस के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको DUET के लिए एक लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपनी मान्य ईमेल आईडी आदि से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगइन कर मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें और आवेदन करें। आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।

Advertisement