क्लर्क भर्ती 2019: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 20 फरवरी तक करें आवदेन, जानें विवरण
क्या है खबर?
क्लर्क भर्ती 2019 देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। अभ्युदय बैंक ने क्लर्क के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका है। इसे हाथ से न जानें दें।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अभ्युदय बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि हमारे इस लेख से पढ़ सकते हैं।
आइए जानें।
तिथियां
20 फरवरी तक करें आवेदन
आपको बता दें कि अभ्युदय बैंक क्लर्क भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2019 है।
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा में शामिल होना होगा। भर्ती परीक्षा की अनुमानित तिथि 10 मार्च, 2019 है।
अभ्युदय बैंक ने क्लर्क के कुल 100 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रूपये शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 600 रूपये देने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट/नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
योग्यता
क्या है योग्यता
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्याल से किसी भी धारा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 साल और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्युदय बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.abhyudayabank.co.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा। उस पर सबसे नीचे आवेदन करने के लिए 'क्लिक हियर' पर क्लिक करें।
अब रजिस्टर पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
उम्मीदवार अभ्युदय बैंक क्लर्क भर्ती 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।