उत्तर प्रदेश में स्थापित होंगे 2 नए मेडिकल कॉलेज, छात्रों को होगा फायदा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 2 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की है। उन्होने बताया कि दोनों मेडिकल कॉलेज अलग-अलग क्षेत्रों में खोले जाएंगे। एक मेडिकल कॉलेज पूर्व उत्तर प्रदेश के मऊ जिले और दूसरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में खुलेगा। इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जल्द ही इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा।
प्रदेश में हैं कुल 45 मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने बताया, "2017 से पहले राज्य में केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। ये संख्या बढ़कर 45 हो गई है। राज्य में 16 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं, इनमें से 14 सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं और शेष 2 कॉलेज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित किए जा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज' के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
शिक्षा गुणवत्ता में होगा सुधार
2 नए मेडिकल कॉलेज खुलने से राज्य में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और नागरिकों तक चिकित्सा सेवाओं की पहुंच भी बेहतर होगी। अब युवा अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए इन संस्थानों का चयन कर सकते है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश में अच्छे डॉक्टर और पैरा मेडिकल कार्य करने वाले युवाओं की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में 2 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की योजना बनाई गई है।
राज्य सरकार ने बढ़ाई मेडिकल कॉलेज में 1,300 MBBS सीट
इस साल मेडिकल शिक्षा विभाग ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 1,300 MBBS सीट बढ़ाई हैं। विभाग ने मार्च में इसकी जानकारी देते हुए सत्र 2023-24 से सीटें बढ़ाने की बात कही थी। 1,300 MBBS सीट बढ़ने के बाद राज्य में कुल सीट 5,000 से ज्यादा हो गई हैं। इसके अलावा राज्य में 13 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले गए हैं। इनमें प्रधानाचार्यों की नियुक्ति हो गई है। इसी सत्र से संचालन शुरू होगा।
अभी क्या है दाखिले का नियम?
MBBS कोर्स में दाखिले के नियम के अनुसार, राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों में स्थानीय विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है। मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर राज्य कोटा से दाखिला मिलता है और 15 फीसदी सीटों पर NEET UG की काउंसलिंग के जरिए प्रवेश दिया जाता है। NEET काउंसलिंग कुछ ही दिनों में शुरू होने का अनुमान है और इसके बाद मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।